सोलन। हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी और ठगी जैसे मामलों में दिन-प्रतिदन वृद्धि हो रही है। शातिर लोग कभी धर्म के नाम पर तो कभी डरा-धमाकर लोगों से पैसे हड़प रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है।
जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी
सोलन जिले में पुलिस टीम ने जमीन के नाम पर 16 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम पर गए थे माता-पिता, बेटी को भगा ले गया युवक- नहीं चल रहा कुछ पता
आरोपियों की पहचान
यह तीनों ठगी के कई सारे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं और एक व्यापारी से करीब 3.9 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों की पहचान
- संजय गुप्ता
- मलकियत सिंह
- संजीव गर्ग
अस्पताल और गरुद्वारा बनाना है
मिली जानकारी के अनुसार, सोलन थाना सदर में बीते वर्ष 28 जुलाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि कुछ लोगों ने अस्पताल और गुरुद्वारा बनाने के नाम पर 50 बीघा जमीन का प्रस्ताव दिखाया और बदले में उससे एक करोड़ रुपये नकद तथा 15 करोड़ रुपये के दो चेक ले लिए। रकम लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और उनका कोई अता-पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कल ही बना था जुड़वा बच्चों का पिता, पत्नी के पास जा रहा था; ट्रक से टकरा गई गाड़ी
बनाते थे फर्जी दस्तावेज
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और अंततः तीनों को देहरादून से दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह गैंग जमीन बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को झांसे में लेता था और मोटी रकम हड़पने के बाद फरार हो जाता था।
व्यापारी को जाल में फंसाया
इससे पहले इन्होंने देहरादून के एक बड़े व्यापारी को भी इसी तरह के झांसे में लेकर 3.8 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पुलिस को शक है कि इनका नेटवर्क अन्य राज्यों तक भी फैला हो सकता है और इनसे और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- घबराएं नहीं, सभी DC को अलर्ट रहने का दिया है निर्देश
नेटवर्क का होगा पर्दाफाश
फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
