बद्दी (सोलन)। पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
महिला की कैसे हुई दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के तहत आते औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। महिला को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया था। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।इन बिंदूंओं से समझें पूरा माजारा
- सोलन के बद्दी में हादसा
- ट्रक कंटेनर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर
- सड़क पर गिरी महिला पर चढ़ा दिया टायर
- स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत
- पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
