शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में HRTC बस के एक ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना महंगा पड़ गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शराब पीकर बस चलाने के लिए चालक को नौकरी से निलंबित कर दिया है। HRTC प्रबंधन का कहना है कि चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर चला रहा था बस
दरअसल, राजधानी शिमला के शोघी क्षेत्र में कुछ लोगों ने शराब पीकर बस चलाने वाले ड्राइवर को पकड़ा था। इस ड्राइवर की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमतरास्ते में उतर गई थी सवारियां
वीडियो में ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए थड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि HRTC की ये बस शिमला से शोघी-सलाणी रूट पर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर चलती है। आज सुबह बस में बैठी सवारियों ने पाया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है- तो लोग रास्ते में ही उतर गए और पैदल चलने लगे। इसके बाद ड्राइवर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी। वहीं, मामले की सूचना जब HRTC प्रबंधन को मिली तो उन्होंने प्रारंभिक जांच करने के बाद चालक को निलंबित कर दिया। साथ ही दूसरे चालक को शोघी भेज कर बस को बस स्टेंड मंगवाया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकघर में लाखों का घोटाला- अब CBI करेगा मामले की जांचवायरल हो रही शराबी ड्राइवर की वीडियो
इस शराबी ड्राइवर की एक वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें बस चालक को एक व्यक्ति बस चालक को व्यक्ति पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।View this post on Instagram
