चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर रामलीला का मंचन करते समय एक कलाकार की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है। कलाकार की मौत स्टेज पर ही हो गई।

रामलीला करते कलाकार की मौत

कलाकार पिछले करीब 40 साल से रामलीला में दशरथ का रोल अदा करता आ रहा था। कलाकार की मौत की वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: होस्टल के कमरे में मिली लड़की की देह, 11वीं कक्षा की थी छात्रा; पसरा मातम

मंच पर थे सभी कलाकार

जाानकारी के अनुसार, चंबा के चौगान में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि के दिनों में रामलीला मंचन चल रहा है। बीती रात को भी सभी लोग रामलीला देखने के लिए आए हुए थे। इस दौरान सभी कलाकार मंच पर थे और सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था।

डायलॉग बोलते लुढ़क गए

इस बीच रात करीब 10.30 बजे दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन (73) उर्फ शिशु भाई भी स्टेज पर सिहांसन पर बैठे हुए अपने डायलॉग बोल रहे थे। डायलॉग बोलते-बोलते अमरेश उनके साथ बैठे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। अमरेश मुगला मोहल्ला का रहने वाला था और काफी समय से श्रीरामलीला क्लब से जुड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ऊंची चोटी पर 4 युवकों ने फहराया तिरंगा, महज 6 दिन में पूरा किया कठिन ट्रैक

परफॉर्म करते आया हार्ट अटैक

इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अमरेश की ओर भागे और रामलीला प्रबंधन ने स्टेज का पर्दा गिरा दिया। अमरेश के साथी आनन-फानन में अचेत अवस्था में पड़ेअमरेश को उपचार के लिए  अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरे इलाके में पसरा मातम

डॉक्टरों ने बताया कि अमरेश की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि अमरेश बेहतरीन कलाकार था और पिछले करीब 40 साल से रामलीला का मंचन कर रहा था। अमरेश के सभी लोग शिशु भाई के नाम से जानते हैं। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें