#अपराध
September 23, 2025
हिमाचल: होस्टल के कमरे में मिली लड़की की देह, 11वीं कक्षा की थी छात्रा; पसरा मातम
फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य, जल्द होगा बड़ा खुलासा
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 11वीं कक्षा की छात्रा होस्टल के कमरे में मृत मिली है। इस घटना के बाद पूरे होस्टल में दहशत का माहौल है। वहीं छात्रा की मौत भी एक पहेली बन गई है। जिसे सुलझाने में पुलिस जुट गई है। छात्रा के परिजनों को जब बेटी की मौत की खबर मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिले के नौणी क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय ;चिन्मया विद्यालय में उस समय सनसनी फैल गई, जब प्लस.वन की एक छात्रा अपने छात्रावास कक्ष में अचेत अवस्था में पाई गई और बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। मृतका लद्दाख क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की ऊंची चोटी पर 4 युवकों ने फहराया तिरंगा, महज 6 दिन में पूरा किया कठिन ट्रैक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह की है। स्कूल स्टाफ ने जब छात्रा को समय पर कक्षा में नहीं पाया तो उसके कमरे में जाकर देखा, जहां वह बेहोश मिली। तुरंत ही उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रा बीते कुछ सप्ताह से पैरों में दर्द की शिकायत कर रही थी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी वह काउंसलिंग ले चुकी थी। स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू सूद ने बताया कि छात्रा के व्यवहार में हाल ही में कुछ बदलाव देखे जा रहे थे, जिसके मद्देनज़र उसकी मनोवैज्ञानिक सहायता की जा रही थी। सोमवार को भी उसने कक्षा में भाग नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें : थूक लगाकर रोटी बनाने वाले ढाबे की बिरयानी भी अब अनसेफ घोषित, जानें उसमें क्या मिला
एएसपी सोलन राज कुमार चंदेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को स्कूल भेजा गया है। मौके से कई अहम सुराग जुटाए गए हैं और विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ छात्रावास वार्डन से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि मौत के पीछे कौन.से कारण जिम्मेदार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिसके बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की हिलने लगी नींव: पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल, बोले- फील्ड में शून्य हो रही पार्टी
छात्रा के आकस्मिक निधन की सूचना तुरंत उसके परिवार को दे दी गई हैए और वे लद्दाख से सोलन के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। घटना के बाद स्कूल परिसर में गमगीन माहौल है। सहपाठी और शिक्षक छात्रा को एक शांत विनम्र और प्रतिभाशाली छात्रा के रूप में याद कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि वे इस घटना से उबर सकें।