#अपराध
January 21, 2026
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवक : बैग में भरा था ढेर सारा चिट्टा, बाइक भी हुई जब्त
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश आज नशा तस्करी की बढ़ती चुनौती से जूझ रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नशा तस्करों की गिरफ्तारी की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं चिट्टा, कहीं चरस, तो कहीं नशीली गोलियों और सिरप की खेप पकड़ी जा रही है। यह सिलसिला बताता है कि नशे का जाल अब सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांव-गांव और कस्बों तक अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है।
पहले नशा तस्करी को बाहरी राज्यों से आए अपराधियों से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब स्थानीय युवाओं की संलिप्तता भी सामने आने लगी है। छोटे-छोटे तस्कर, कूरियर के जरिये सप्लाई, टैक्सी और निजी गाड़ियों का इस्तेमाल, यहां तक कि होम-स्टे और गेस्ट हाउस भी नशे की डिलीवरी के ठिकाने बनते जा रहे हैं। इससे साफ है कि तस्करी के तरीके लगातार बदल रहे हैं और तस्कर कानून से बचने के नए रास्ते खोज रहे हैं।
ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां पर पुलिस टीम ने तीन युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप बरामद की है।
पुलिस टीम को ये सफलता दो अलग-अलग मामलो में मिली है। पहला मामला बैजनाथ थाना क्षेत्र का है- जहां पुलिस टीम ने पंडोल रोड पर गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने ये कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस टीम ने कबीर दास मंदिर के पास अवाहीनाग की तरफ मोटरसाइकिल नंबर HP53A9139 पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका।

पुलिस को देख युवकों के पसीने छूटने लगे तो पुलिस का शक और गहरा हो गया। इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके पिट्ठू बैग में से 5.99 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी मोटरसाइिकल को भी जब्त कर लिया।
वहीं, दूसरे मामला भवारना थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दरंग बाजार से करीब 100 मीटर पीछे हाईवे पर एक युवक को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवक से 5.93 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।

अजय और विकास के खिलाफ बैजनाथ पुलिस थाने और नवदीपक के खिलाफ भवारना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने तीनों की आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और आगे कहां बेचने वाले थे।
विदित रहे कि, हिमाचल के पर्यटन स्थल भी अब तस्करों की नजर में हैं। मनाली, कसोल, शिमला, धर्मशाला जैसे इलाकों में सीजन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर नशे की सप्लाई की जाती है। बाहरी पर्यटकों की आड़ में नशा पहुंचाना आसान हो जाता है, जिससे स्थानीय युवाओं के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
हिमाचल पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नाकाबंदी, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और नियमित जांच के चलते बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे हैं। कई मामलों में अंतरराज्यीय गिरोहों का भी पर्दाफाश हुआ है। इसके बावजूद सवाल उठता है कि जब गिरफ्तारियां लगातार हो रही हैं, तो नशा आखिर थम क्यों नहीं रहा?