#अपराध

January 21, 2026

10 महीने बाद पकड़ा गया बंबर ठाकुर गो.लीकांड का आरोपी- हरियाणा में मुठभेड़ के बाद अरेस्ट

रोहतक में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल

शेयर करें:

rohtak encounter

बिलासपुर। हरियाणा के रोहतक में मंगलवार देर रात हुई एक मुठभेड़ ने हिमाचल प्रदेश के एक बड़े और सनसनीखेज मामले की परतें फिर से खोल दीं। पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि वही शूटर है, जिसने पिछले साल होली के दिन बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग की थी। करीब 10 महीने से फरार चल रहे इस शूटर को आखिरकार STF और रोहतक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

रोहतक में STF और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक STF को इनपुट मिला था कि कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करने वाला शूटर अमन उर्फ काकू सांपला क्षेत्र में बेरी रोड के पास मौजूद है। टीम ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी की, खुद को घिरता देख अमन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई।

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने नितिन नबीन को दी बधाई, मोदी - नड्डा के नेतृत्व की जमकर की सराहना 

इस दौरान एक गोली अमन के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे काबू में लिया और उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद की। घायल अवस्था में उसे तुरंत रोहतक के PGI ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बिलासपुर से जुड़ा है आरोपी का बड़ा मामला

घायल बदमाश की पहचान रोहतक के रिटौली गांव निवासी अमन उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक अमन, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करता है और कई आपराधिक मामलों में वांछित था। अमन वही शूटर है, जिसने 14 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य के विभाग ने सरकार से मांगे थे 45 लाख, ग्रामीणों ने 23 लाख में ही बना दी पूरी सड़क

उस हमले में बंबर ठाकुर की टांग में गोली लगी थी, जबकि उनके PSO संजीव कुमार को दो गोलियां लगी थीं। PSO की जवाबी फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घायल बंबर ठाकुर को उस समय शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

10 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था अमन

बंबर ठाकुर पर फायरिंग के बाद बिलासपुर पुलिस ने रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा को गिरफ्तार किया था। इन्हीं की निशानदेही पर अमन की तलाश की जा रही थी। अमन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था और वह लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।

अमन पर पहले से दर्ज हैं कई संगीन मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अमन उर्फ काकू पर 17 जुलाई 2022 को रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में मारपीट और फायरिंग का केस दर्ज है। 26 मार्च 2025 को रोहतक सदर थाने में उस पर आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा 14 मार्च 2025 को बिलासपुर सदर थाना में विधायक पर फायरिंग का गंभीर केस दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पंचायत चुनाव: आयोग ने दिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश; इस दिन लगेगी आचार संहिता

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में न सिर्फ हिमाचल बल्कि हरियाणा और पंजाब से जुड़े गैंग नेटवर्क के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख