#अपराध
January 21, 2026
10 महीने बाद पकड़ा गया बंबर ठाकुर गो.लीकांड का आरोपी- हरियाणा में मुठभेड़ के बाद अरेस्ट
रोहतक में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल
शेयर करें:

बिलासपुर। हरियाणा के रोहतक में मंगलवार देर रात हुई एक मुठभेड़ ने हिमाचल प्रदेश के एक बड़े और सनसनीखेज मामले की परतें फिर से खोल दीं। पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि वही शूटर है, जिसने पिछले साल होली के दिन बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग की थी। करीब 10 महीने से फरार चल रहे इस शूटर को आखिरकार STF और रोहतक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक STF को इनपुट मिला था कि कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करने वाला शूटर अमन उर्फ काकू सांपला क्षेत्र में बेरी रोड के पास मौजूद है। टीम ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी की, खुद को घिरता देख अमन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई।
इस दौरान एक गोली अमन के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे काबू में लिया और उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद की। घायल अवस्था में उसे तुरंत रोहतक के PGI ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल बदमाश की पहचान रोहतक के रिटौली गांव निवासी अमन उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक अमन, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करता है और कई आपराधिक मामलों में वांछित था। अमन वही शूटर है, जिसने 14 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग की थी।
उस हमले में बंबर ठाकुर की टांग में गोली लगी थी, जबकि उनके PSO संजीव कुमार को दो गोलियां लगी थीं। PSO की जवाबी फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घायल बंबर ठाकुर को उस समय शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बंबर ठाकुर पर फायरिंग के बाद बिलासपुर पुलिस ने रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा को गिरफ्तार किया था। इन्हीं की निशानदेही पर अमन की तलाश की जा रही थी। अमन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था और वह लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अमन उर्फ काकू पर 17 जुलाई 2022 को रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में मारपीट और फायरिंग का केस दर्ज है। 26 मार्च 2025 को रोहतक सदर थाने में उस पर आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा 14 मार्च 2025 को बिलासपुर सदर थाना में विधायक पर फायरिंग का गंभीर केस दर्ज किया गया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में न सिर्फ हिमाचल बल्कि हरियाणा और पंजाब से जुड़े गैंग नेटवर्क के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।