शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने HRTC में भर्ती प्रकिया को हरी झंडी दी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने 350 नए चालकों की भर्ती की योजना बनाई है। यह निर्णय वर्तमान में चालकों की कमी के कारण बस सेवाओं पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दिवाली के बाद होगी भर्ती
बता दें कि चालक भर्ती प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी। बता दें कि HRTC में लगातार चालकों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इन भर्तियों से चालकों की उपलब्धता में सुधार किया जा सके। यह भी पढ़ें : अब इस तिथि से मिलेंगे महिलाओं को 1500 रुपए, सुक्खू सरकार ने जोड़ी नई शर्त; जानेंनया परीक्षण केंद्र और प्रक्रिया
इस बार, चालकों के ड्राइविंग कौशल का परीक्षण शिमला के तारादेवी डिपो के बजाय इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च, सरकाघाट मंडी में किया जाएगा। प्रारंभिक चरण के ड्राइविंग टेस्ट मंडल स्तर पर आयोजित होंगे, जो एचआरटीसी के चार मंडलों—हमीरपुर, शिमला, मंडी और धर्मशाला में फैले हुए हैं।- हमीरपुर मंडल: प्रारंभिक टेस्ट बिलासपुर में
- शिमला मंडल: टेस्ट तारादेवी में
- धर्मशाला मंडल: टेस्ट जसूर में
- मंडी मंडल: टेस्ट मंडी में
