शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, 9 अक्टूबर यानी कल दो नामी कंपनियों द्वारा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। इस इंटरव्यू के लिए सिर्फ पुरुष उम्मदीवार ही पात्र होंगे।
कौन कंपनी लेगी साक्षात्कार?
जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने बताया कि ये साक्षात्कार मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन और मैसर्ज इवान सिक्योरिटी शिमला द्वारा लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एलियास झील के पास पहाड़ी से गिरा युवक, IIT का था छात्रकितने भरे जाएंगे पद?
इस साक्षात्कार में कंपनियों द्वारा कुल 28 पद भरे जाएंगे। जिसमें-- मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन द्वारा 4 पद
- मैसर्ज इवान सिक्योरिटी शिमला द्वारा 24 पद, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और ट्रेनी मेन्यूफेक्चरिंग के पद भरे जाएंगे।
कहां होगा साक्षात्कार?
ये कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 9 अक्टूबर यानी कल सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा।कौन ले सकता है भाग?
इस कैंपस इंटरव्यू में शिमला और सोलन जिले के युवा भाग ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्टक्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। इसमें- मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स की शैक्षणिक योग्यता B.Pharma और M.Pharma रखी गई है। मैसर्ज इवान सिक्योरिटी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, BA और MBA पास रखी गई है।क्या रहेगी आयु सीमा?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें-- मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स के लिए उम्मीदवार की 22 से 24 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
- मैसर्ज इवान सिक्योरिटी के लिए युवाओं की आयु सीमा 22 से 37 निर्धारित की गई है।
कितना मिलेगा वेतन?
साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को 9000 रुपए से लेकर 16,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।टकैसे कर सकते हैं आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार विभागीय पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।क्या लाना होगा साथ?
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है। जैसे कि-- योग्यता प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि
- रोजगार पंजीकरण पत्र
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मूल प्रमाण पत्र
- हिमाचली प्रमाण पत्र
