ऊना। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार, जल्दबाजी और लापरवाही से होते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई है। यह किशोर भी जल्दबाजी में था और ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा। मृतक किशोर मात्र 17 साल का था।
ऊना के संतोषगढ़ में हुआ हादसा
दरअसल ऊना जिला के संतोषगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह भी पढ़ें : राहुल-सोनिया के बाद प्रियंका गांधी ने हिमाचल को कहा बाय, 9 दिन शिमला में ठहरी थीं इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोगों को शांत किया और जाम को खुलवाया।View this post on Instagram
