बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर भराड़ी के तहत देहरा हटवाड़ में लोक निर्माण विभाग में बेलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

बेलदार की संदिग्ध मौत

बताया जा रहा है कि पत्नी को घर के आंगन में बेलदार पड़ा मिला था। पति की मौत के बाद पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेलदार को मिर्गी की बीमारी थी। पिछले करीब 30 साल से वो मिर्गी का इलाज करवा रहा था और दवा खा रहा था। 

यह भी पढ़ें : दूसरी शादी कर रहे मंत्री विक्रमादित्य सिंह : जानिए अब कौन बनेंगी बुशहर रियासत की रानी

खा लिया जहरीला पदार्थ

आपको बता दें कि घटना रविवार देर शाम को पेश आई है। मृतक की पत्नी ने बताया शाम को बेलदार पवन कुमार ने मिर्गी की दवाई खानी थी। मगर उसने गलती से दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया।

पत्नी को आंगन में पड़ा मिला पति

महिला ने बताया कि उसने देखा कि पवन घर के आंगन में बेसुध पड़ा हुआ था। उसने पवन को जगाने की कोशिश की तो पवन को होश आई। पवन ने पत्नी को बताया कि उसने कोई गलत दवा खा ली है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, सो रही थी कई सवारियां- ड्राइवर समेत 15 पहुंचे अस्पताल

मिर्गी का था मरीज

इसके बाद पवन की पत्नी तुरंत पवन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा ले गई। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसने जोनल अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया। जहां पर पवन ने इलाज के दौरान बीते कल दम तोड़ दिया। पवन देहरा का रहने वाला था और देहरा हटवाड़ में लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- तीन सरकारी आवास जमींदोज, पुल बहा; हर तरफ मची तबाही

DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।