#हादसा

August 19, 2025

HRTC बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, सो रही थी कई सवारियां- ड्राइवर समेत 15 पहुंचे अस्पताल

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है

शेयर करें:

HRTC Bus

शिमला/सोनिपत। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है। आए दिन HRTC बसें चलते-चलते रास्तों में दम तोड़ रही हैं- जिसके कारण सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब आज सुबह-सवेरे एक और HRTC बस हादसे का शिकार हो गई है।

हादसे का शिकार हुई HRTC बस

हादसे के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी। हादसे के वक्त लोगों में चीख-पुकार मच गई। ये बस पालमपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद पूरे इलाके के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- तीन सरकारी आवास जमींदोज, पुल बहा; हर तरफ मची तबाही

सवारियों से भरी थी बस

मिली जानकरी के अनुसार, ये हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हरियाणा के सोनीपत में NH-44 पर बहालगढ़ फ्लाइओवर के पास पेश आया है। हादसे में 15 सवारियां घायल हुई हैं। जबकि, बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीनत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी शहीद अरुण की पार्थिव देह, दो साल पहले ही ज्वाइन की थी आर्मी

ट्रक ने लगा दी ब्रेक

हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा कि कांगड़ा के जयसिंहपुर डिपो की बस HP37-2260 पालमपुर से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान जब बस बहालगढ़ फ्लाइओवर से गुजर रही थी तो बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक बीच में ब्रेक लगा दी।

15 सवारियां पहुंची अस्पताल

ट्रक के ब्रेक लगाते ही बस की उसके साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 38 सवारियां सवार थी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 15 लोगों को चोटें आई हैं- जिनमें से आठ घायलों क प्राथिमक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि, सात लोग अभी भी सोनीपत अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 

यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल को अब लगे भूकंप के झटके : तेजी से डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

सो रही थी सवारियां

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त ज्यादातर सवारियां सोई हुई थी। मगर जैसे ही बस की ट्रक के साथ टक्कर हुई लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा ट्रक चालक की गलती के कारण पेश आया है। उसने अचानक बीच सड़क में ब्रेक लगा दी थी।

ट्रक चालक मौके से फरार

फिलहाल, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में बस के ड्राइवर और घुटने में गंभीर चोट लगी हैं। इसके अलावा बस में सवार एक महिला के बच्चे की पीठ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। हादसे के बाद लोग काफी सेहमे हुए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख