कुल्लू। हिमाचल में नशे ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। शहर के भुंतर बाजार में सुनार का काम करने वाले महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने पत्नी से लेन-देन की बात करने के बाद पंखे से लटककर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।
सुनार ने की आत्महत्या
सांगली के मूल निवासी मृतक सदाशिव महादेव शिंदे की पत्नी, बेटे और बेटी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह शनिवार शाम को शराब पीकर घर आया था।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने नारी शक्ति को किया नमन, बोले-घर के साथ शासन-प्रशासन भी बखूबी चला रही महिलाएं
बेटे ने पिता को लटका पाया
घर आने के बाद सदाशिव महादेव शिंदे (47) ने अपनी पत्नी के साथ कुछ देर बात की और फिर बेडशीट उठाकर सोने के लिए दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद सदाशिव महादेव शिंदे का बेटा दूसरे वाले कमरे में गया तो देखा कि उसकी कुंडी लगी हुई है। पिता को कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में उसने पिता को बेडशीट से पंखे में लटका हुआ पाया।
15 साल से सुनार का काम कर रहा था
स्थानीय लोगों की मदद से उसे एबुलेंस में तेगूबेहड़ ले गए, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक सदाशिव महादेव भुंतर बाजार में 15 साल से सुनार का काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।
