ऊना। विदेश में नौकरी करने गए एक युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो संदेश भेज कर उसे बचा लेने की गुहार लगाई है। उसने 20 जून तक उसे ना बचा पाने पर आत्महत्या करने की बात भी कही है। इस वीडियो संदेश को देखकर उसकी पत्नी और परिजनों की चिंता बढ़ गई है। हिमाचल के ऊना जिला से सामने आए मामले के बाद परिजनों का प्रशासन और विदेश भेजने वाले एजेंट के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने चंडीगढ़-धर्मशाला मार्ग मुख्य सड़क पर मैहतपुर में धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। यह भी पढ़ें: मिंधल माता के दर्शन को आई थी महिला: पैर फिसला- खाई में गिरी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ऊना सुरेंद्र शर्मा से परिजनों ने विदेश भेजने वाले एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसपी ऊना ने स्थानीय एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा पजिनों को उनके विदेश में फंसे बेटे केा सुरक्षित वापस बुलाने का भी आश्वासन दिया है।
मामले में कब क्या हुआ- तीन पॉइंट्स
- स्थानीय एजेंट ने जॉर्जिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से पांच लाख रुपए लिए लेकिन युवक को धोखे से म्यांमार पहुंचा दिया
- म्यांमार में हिमाचल के युवक सहित अन्य भारतीयों के साथ क्रूर व्यवहार हो रहा है, जिसका एक वीडियो भी ऊना के युवक ने अपने परिजनों को भेजा है।
- परिजनों ने बेटे को म्यांमार भेजने को लेकर पुलिस प्रशासन को पहले भी लिखित ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
