नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में वीडियो बनाकर अपने ही पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने वाले लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले में नया मोड़ आ गया है। हेड कांस्टेबल जिस मारपीट मामले की जांच कर रहे थे, उसमें पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौता करने के दबाव बनाने और मामले की सही तरीके से जांच ना करने के जसवीर सैनी पर आरोप लग रहे हैं। कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने वीडियो बनाकर अपने सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जसवीर सैनी दो दिन से लापता है। जिसके चलते बीते गुरुवार को जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन पहुंच कर एसपी सिरमौर के खिलाफ प्रदर्शन किया था और कार्रवाई की मांग की थी।
कब क्या हुआ
- 8 जून को अनिश के साथ पंजाब के युवकों ने जमकर मारपीट की, शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को जांच का जिम्मा सौंपा
- मारपीट मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने वीडियो बनाकर अपने सीनियर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, उसके बाद से जसवीर सैनी लापता है।
- जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और डीआईजी से एसपी पर कार्रवाई की मांग की ।
- परिजनों के प्रदर्शन को देखते हुए डीआईजी ने इस मामले को सीआईडी को सौंप दिया।
- अब दूसरे पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर मारपीट मामले की सही जांच ना करने के गंभीर आरोप लगाए
- पीड़ित के परिजनों ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बनाया
