रामपुर (शिमला)। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया है। इस हादसे में एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत हुई है। युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा राजधानी शिमला के रामपुर क्षेत्र में बीती रात को करीब आठ बजे के आसपास हुआ है। यहां एक कार चालक ने एक युवक को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय दीपक निवासी कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानें कब और कैसे हुआ हादसा
- घर से कार लेकर सामान लेने गए 22 वर्षीय युवक को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
- दुकान से सामान खरीद कर गाड़ी में रखते समय पीछे से कार चालक ने मारी टक्कर
- हादसे में गंभीर घायल हुए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
- जवान बेटे की मौत से माता पिता को लगा है गहरा सदमा
