Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका ढ़ाई साल का बेटा,...

हिमाचल: पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका ढ़ाई साल का बेटा, नाराज पत्नी को आया था मनाने

मंडी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मंडी जिला की सीमा पर बसे संधोल में एक दिल को दहला देने वाला घटना सामने आई है। यहां गुस्से में पागल हो चुके एक पिता ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपने अढ़ाई साल के बेटे को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।

यही नहीं इस दरिंदे ने अपनी पत्नी के अलावा सास और ससुर पर भी चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मामला मंडी जिला के तहत पड़ते तहसील संधोल की भूर पंचायत के भूर गांव से सामने आया है।

चार बिंदूओं में समझें आरोपी की पूरी कहानी

  • पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने छोड़ दिया था घर, मायके में आकर रह रही थी।
  • आरोपी अपने माता-पिता के साथ पत्नी को ले जाने के लिए आया था ससुराल
  • पत्नी द्वारा पति के साथ जाने से इंकार करने पर पति ने खो दिया आपा
  • पत्नी, सास-ससुर पर चाकू से किया हमला, फिर बच्चे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा बच्चा

पिता की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मासूम बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बच्चे की हालत नाजूक बनी हुई है। वहीं पत्नी और सास ससुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में आगामी जांच की जा रही है।

पति की मारपीट से तंग पत्नी रह रही थी मायके

आरोपी की पहचान 34 वर्षीय भरत पठानिया पुत्र हरनाम सिंह तहसील टिहरा की कोट पंचायत के रूप् में हुई है। भरत की शादी करीब चार साल पहले 30 वर्षीय सुषमा देवी से हुई थी। पीड़ित सुषमा देवी के पिता हेम राज ने बताया कि विवाह के बाद करीब दो साल से आरोपी अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जिसके चलते पीड़िता सुषमा अपने मायके में रह रही है।

यह भी पढ़ें: विदेशी महिला को खींचने लगा हिमाचल का शराबी युवक: शोर मचाने पर भागा- केस दर्ज

पत्नी को लेने ससुराल आया था आरोपी

बीते रोज शुक्रवार को आरोपी भरत अपने माता-पिता के साथ पत्नी को लेने के लिए ससुराल भूर गांव आया था। लेकिन पत्नी सुषमा ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। जिससे आरोपी ने अपना आपा खो दिया और सबसे पहले उसने अपने पत्नी सुषमा और सास कलावती को कमरे में बंद कर उन पर चाकू से वार किए। जिससे उनके गले में गहरे घाव हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा में फिर बगावत: धवाला ने मांग लिया कांग्रेस से टिकट

दूसरी मंजिल से नीचे फेंका बच्चा

जब बेटी और पत्नी को बचाने के लिए हेम राज वहां पहुंचे तो आरोपी भरत ने उन पर भी हमला कर दिया। हेमराज ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपने अढ़ाई साल के बच्चे को दूसरी मंजिल से नीचे जमीन पर फेंक दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप् से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का सोलर मैन पूरा करेगा पीएम मोदी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट-सोलर एनर्जी’

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पड़ोस में ही गोशाला में छिप गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। संधोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ संधोल राकेश धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments