सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बहुत बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने एक बहुत बड़ी रकम आरोपी की बातों में आकर दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने अपनी बातों में उलझाकर, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताकर, खुद को साइबर क्राइम मुंबई से होने का दावा कर और पैसे वापिस आ जाने की बात कहकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया और इतनी बड़ी ठगी कर दी।
वॉह्ट्सएप पर आई वीडियो कॉल
नाहन के निवासी ज्ञान चंद टांक बताते हैं कि उनके मोबाइल नंबर पर 9089220284 से वॉह्ट्सएप पर वीडियो कॉल आई। सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई से बताया। व्यक्ति ने कहा कि पीड़ित के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस मुंबई अंधेरी ईस्ट थाना में दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: सांसद अनुराग ठाकुर को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल ओलंपिक के बने अध्यक्ष
59 लाख रुपये किए ट्रांसफर
आरोपी ने पीड़ित को अपने सारे पैसे RBI व सर्वोच्च न्यायालय के देखरेख में जांच करने के लिए भेजने को कहा। आरोपी ने कहा कि राशि को 24 घंटे के अंदर वापस आ जाएगी। पीड़ित ने झांसे में आकर 59 लाख से ज्यादा रुपये आरोपी की तरफ से भेजे गए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवा दी।
खाते में वापस नहीं आई राशि
पीड़ित का कहना है कि जब 59,20047 रुपये की राशि उनके खाते में वापस नहीं आई तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस तरह के मामलों से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि यूं ही किसी कॉल पर विश्वास नहीं करना है। पैसे तो बिल्कुल भी ट्रांसफर नहीं करने हैं क्योंकि वो पैसे शायद वापस भी ना आएं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का कफ सिरप बच्चों के लिए सुरक्षित, नहीं कोई मिलावट- जांच में हुआ खुलासा
समझदारी के साथ लें फैसला
जब भी आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आए तो पहले तो उसे उठाएं ना, अगर आप उसे उठाते भी हैं तो सामने वाले की बातों पर विश्वास ना करें। सामने वाला आपको तरह-तरह के झांसों में फंसाने की कोशिश करेगा लेकिन आपको अपनी समझदारी से काम लेना है।
तुरंत पुलिस दें ठगी की सूचना
अगर आपके साथ ठगी हो ही गई है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देनी है। आप जितने जल्दी पुलिस को ठगी की सूचना देंगे, उतनी ज्यादा संभावना है कि आपके पैसे वापस आ जाएंगे। ऐसे मामलों में सतर्कता और सावधानी ही बचाव है।
