सोलन: हर तरफ फैले इन्टरनेट के इस आधुनिक दौर में अपराधियों ने भी अपराध करने के लिए आधुनिक हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है, जहां एक 69 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को अनजान लड़की से वीडियो कॉल पर बात करना इतना महंगा पड़ा कि साइबर ठगों ने उन्हें 667300 रुपए का चूना लगा दिया। यह मामला सोलन जिला के तहत आते रामशहर तहसील क्षेत्र से रिपोर्ट किया गया है।
स्टेप बाई स्टेप जानें कैसे हुई ठगी
- सबसे पहले एक महिला द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को व्हाटसऐप पर एक विडियो कॉल की गई।
- जहां पर धोखे से बुजुर्ग के साथ उसने एक अश्लील विडियो रिकॉर्ड कर लिया।
- दो दिन बाद बुजुर्ग को अनजान नंबर से कॉल आई और साइबर सैल का एसपी बनकर एक शख्स ने उनसे बात की।
- उन्हें बताया गया कि उनका वीडियो सोशल साईट पर अपलोड हो गया है और उसे वायरल किया जा रहा है
- फिर बुजुर्ग को फर्जी साइबर पुलिस द्वारा करवाई की जाने की धमकी दी गई।
- उसके बाद सोशल मीडिया साईट का मैनेजर बनकर उनसे वीडियो को हटाने के एवज में पैसे मांगे जाने लगे
- बुजुर्ग ने विडियो को हटाने के लिए फीस के रूप में दो से तीन बार पैसे भेजे और ठगों ने उनसे 6 लाख 67 हज़ार रुपए ऐंठ लिए
