शिमला। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरुओं को बड़े ही सम्मान का दर्जा दिया गया है मगर आज के इस युग में कई शिक्षकों की गलतियों के चलते गुरु परंपरा पर कई सारे अमिट दाग लगते चले जा रहे हैं।
- ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां स्थित एक सरकारी स्कूल के टीचर पर इस स्कूल की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।
अश्लील वीडियो दिखाता था टीचर
जुन्गा में स्थित इस स्कूल के कला अध्यापक पर या आप छात्रा की मां द्वारा लगाए गए हैं। आरोपी शिक्षक का नाम योगेंद्र बताया गया है। ढली पुलिस थाने में पहुंची 14 वर्षीय छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया की आरोपी शिक्षक योगेंद्र उनकी बच्ची को क्लासरूम से बाहर ले जाता था। जहां वह उसके साथ अभद्रता और अश्लील हरकतें करता था एवं उसे मर्जी के खिलाफ अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी दिखाया करता था।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की पत्नी का नाम उछालना पड़ा कंगना को भारी! कार्रवाई की मांग
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हो सका जब पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कला अध्यापक योगेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए और पोक्सो एक्ट की धारा 10 एवं 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी शिक्षक
सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में छानबीन तेज कर दी है और जल्द से जल्द छात्रा और उसके परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
फिलहाल बच्ची डरी सहमी है ऐसे में अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा आरोपी शिक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है और अगर आप सही पाए जाते हैं तो उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।