कुल्लू। देवभूमि कहलाए जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन सूबे से कहीं मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं तो कहीं दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदातों के। प्रदेश में देह व्यापार भी बढ़ता जा रहा है। यहां बहुत सारी जगहें ऐसी हैं- जहां इस धंधे को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
Kullu[/caption]
धड़ल्ले से चल रहा वेश्यावृति का धंधा
प्रदेश में कई ऐसे होटल हैं जहां लड़कियों से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति का धंधा करवाया जाता है। इस काम में संलिप्त लोगों द्वारा ग्राहक ढूंढने के लिए बाकायदा पगार देकर लोग रखे गए हैं। यह भी पढ़ें: घर से निकला शख्स, रास्ते में भालू के साथ हुए दो-दो हाथ : जानें फिर..होटल में पुलिस की रेड
हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसा धंधा करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां सब्जीय मंडी भुंतर के पास पुलिस ने एक होटल में रेड की है।आधा दर्जन लड़कियां की रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत मिलने पर की है। दबिश के दौरान पुलिस ने होटल से आधा दर्जन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। पुलिस टीम द्वारा सभी लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…काफी लंबे समय चल रहा था धंधा
मामले में देर रात तक कार्रवाई चलती रही। इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस के अनुसार, मनाली के इस होटल में काफी लंबे समय से यह काम चल रहा था। इसे लेकर उनके पास लगातार शिकायतें आ रही थी। [caption id="attachment_13049" align="alignnone" width="723"]
Kullu[/caption] 