सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के बरेटी गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

अकेला रहता था बुजुर्ग

बताया जा रहा है बुजुर्ग अकेला रहता था। कुछ दिन पहले उसने शराब के नशे में अपने परिवार को बताया था कि उसने जहर का सेवन कर लिया है। मगर परिजनों ने उसकी बात को सच नहीं माना। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अनजान को लिफ्ट देना पड़ा मंहगा, ईंट से वार कर सड़क किनारे फेंका चालक

जहर खाने की कही थी बात

मिली जानकारी के अनुसार, बेरटी गांव के रहने वाले 72 वर्षीय राम शरण की बीती 19 नवंबर को तबीयत बिगड़ गई और अगली सुबह उसका शव कमरे में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि राम शरण अकेला रहता था। करीब 10 दिन पहले उसने शराब के नशे में उन्हें बताया था कि उसने जहर खा लिया है।

शराब के नशे में था तब

परिजनों का कहना है कि वो शराब के नशे में था- ऐसे में उन्हें लगा वो ऐसे ही बेतुकी बातें कर रहा हैं। वहीं, अब 19 नवंबर को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम

शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति ने कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलसिस टीम ने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सोलन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही धारा 174 CRPC के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है ताकि बुजुर्ग की मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें