मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार ने सड़क हादसे में अपने घर के इकलौते चिराग को खो दिया है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत
लाडले बेटे की मौत के बाद माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, मृतक की पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियां और दो बहनें भी छोड़ गया है। घर पर हुई इस अनहोनि के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हनीमून मनाने आ रहे थे दो कपल, 21 साल की महिला का उजड़ा सुहाग-4 की हालत नाजुक
घर जा रहा था बेचारा
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीती रात को पेश आया है। हादसे के वक्त मंडी जिले के दूदर गांव का रहने वाला 38 वर्षीय तनुज पटियाल स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।
सिर में लगी गहरी चोट
इसी दौरान घट्टा गांव के पास अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। स्कूटी गिरते ही तनुज का सिर पेड़ के ठूंठ के साथ टकरा गया और तनुज गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब : सुहावने मौसम का उठा रहे लुत्फ- होटलों में 90% तक पहुंची ऑक्यूपेंसी
बह गया था काफी खून
परिजनों ने बताया कि हादसे में तनुज का काफी खून बह चुका था- जिसक कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तनुज जब देर रात तक घर नहीं आया तो वो उसे फोन कर रहे थे। मगर उससे फोन पर कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में उन्हें रात को हादसे के बारे में कुछ पता नहीं था।
तड़प-तड़प कर त्यागे प्राण
परिजनों का कहना है कि अगर शायद रात को ही हादसे का पता चल पाता तो आज तनुज जिंदा होता। हम उसे फोन करते रहे और उसने उधर खाई में तड़प-तड़प कर अपने प्राण त्याग दिए। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय किसी अज्ञात को सड़क के नीचे फोन की घंटी बजने की आवाज सुनाई दी और तब हादसे का पता चला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता ने कहा दुनिया को अलविदा, 3 मासूमों को बूढ़े दादा-दादी के सहारे छोड़ कलयुगी मां ने रचाई दूसरी शादी
फोन करते रह गए परिजन
इसके बाद हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। लोगों ने तनुज के परिजनों को भी कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन का जवाब नहीं दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया।
परिजनों में मची चीख-पुकार
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और बेटे की हालत देखकर सहम गए। इस हादसे ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चार बेटियों के पिता की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, नहीं बच पाए- छोटी बेटी ने दी मुखाग्नि
दो मासूमों ने खोया पिता
परिजनों ने बताया कि तनुज दो बहनों का इकलौता भाई था। अभी कुछ साल पहले तनुज की शादी हुई थी। तनुज की दो नन्हीं बेटियां हैं- जिन्हें एहसास भी नहीं है कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है। तनुज की मौत के बाद उसकी पत्नी, माता-पिता और दोनों बहनें गहरे सदमे में हैं। तनुज ठेकेदारी और दुकानदारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।
