शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह बादल फट रहे हैं- भूस्खलन हो रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे लोगों हादसों में अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला के कुमारसैन से सामने आया है- जहां पर एक JCB ऑपरेटर की एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।
JCB ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
इस हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। देखते ही देखते कैसे भारी भरकम JCB चकनाचूर हुई और उसमें सवार चालक की कैसे दर्दनाक मौत हुई- वीडियो में सब नजर आ रहा है। हादसे की वीडियो देख आपकी रूह कांप जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपुओं में कम मिलेगा आटा, चने की दाल और सरसों तेल भी लिस्ट से बाहर- जानें
रास्ता खोल रहा था ड्राइवर
आपको बता दें कि ये दुखद हादसा कल दोपहर करीब एक बजे भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास पेश आया है। जहां पर NH-5 पहाड़ी से गिरी चट्टानों के कारण बाधित हुआ था। इसी रास्ते पर यातायात बहाल करने के लिए JCB मशीन लगी हुई थी।
पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान
JCB ड्राइवर रास्ता खोलने के काम में जुटा हुआ था कि अचानक पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिरकर JCB से टकरा गई। चट्टान के टकराते ही JCB सड़क से कई 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोगों में से कोई भी आदमी कुछ नहीं कर पाया- बस बेबस होकर देखता रहा। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इसी दौरान किसी ने हादसे की वीडियो रिकॉर्ड कर ली- जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, : 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी-नाले उफान पर
ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर ड्राइवर को खाई में से बाहर निकाल कर आनन-फानन में कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिनेश कुमार (55) के रूप में हुई है- जो कि मंडी जिले का रहने वाला था। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में माहौल दुखद बना हुआ है।
