#विविध

August 3, 2025

हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, : 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी-नाले उफान पर

प्रदेश में एक हफ्ते में सामान्य से 59% अधिक वर्षा दर्ज

शेयर करें:

himachal rain alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव जारी है। शनिवार से ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं मूसलधार बारिश हो रही है। शिमला, मंडी, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और सोलन जैसे जिले फिर एक बार खतरे के दायरे में हैं। रात से शुरू हुआ यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा, जिससे कई जगह जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

 

रविवार को 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन हालात येलो से कहीं ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं। हमीरपुर और मंडी में भी रविवार सुबह से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि ऊना और सिरमौर पहले से ही जलप्रलय झेल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: जनजातीय जिला की बेटी श्वेता ने AIAPGET परीक्षा में किया टॉप, देश भर में पाया पहला स्थान

 

सोमवार को और बढ़ेगा खतरा: 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट


सोमवार को मौसम और ज्यादा बिगड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ सकता है। प्रशासन ने साफ कहा है – लोग नदी-नालों, पुलों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपुओं में कम मिलेगा आटा, चने की दाल और सरसों तेल भी लिस्ट से बाहर- जानें

ऊना में टूटा रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 283% ज्यादा बारिश


बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। प्रदेश में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक जहां औसतन 64.6 मिमी बारिश होती थी, इस बार 103 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। । लेकिन ऊना जिले ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए – यहां 283% ज्यादा बारिश हुई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में ऐतिहासिक है।

 

सितंबर तक सामान्य से ज्यादा बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त और सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होगी। यानी खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में ज़रूरत है एहतियात की, सजगता की और प्रशासन के निर्देशों को गंभीरता से लेने की और अपना और अपनों का ख्याल रखने की।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख