कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित ज्वाली उपमंडल से रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें ओवरटेक करने की कोशिश में एक डिलीवरी बॉय की जान चली गई।
पहले बाइक से टकराया फिर गाड़ी से
हादसा इतना भयानक था कि युवक पहले एक बाइक से और फिर कार से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए मगर वहीं उसने अपने प्राण त्याग दिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चार बच्चों की मां लापता, एक हफ्ते से घर लौटने का इंतजार कर रहे परिजन- थाने पहुंचा परेशान पति
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
हादसा रविवार शाम करीब 4:40 बजे वरोह स्थित आईटीआई के पास हुआ। मृतक की पहचान अनिल कुमार (32) पुत्र साहब सिंह निवासी नियाल के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट कंपनी में डिलीवरी का काम करता था। अनिल बाइक पर सवार होकर राजा का तालाब की ओर से ज्वाली की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसने जोगिंद्र सिंह निवासी हरनोटा की बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया।
संतुलन बिगड़ने से गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संतुलन बिगड़ते ही अनिल की बाइक पहले जोगिंद्र सिंह की बाइक से टकराई और फिर विपरीत दिशा से आ रही एक क्रेटा कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनिल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 100 पद- एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल
अस्पताल में नहीं बची जान
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अनिल को राजा का तालाब स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे पठानकोट रैफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना रैहन से एएसआई अरुण शर्मा व कांस्टेबल गुलशन ठाकुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।
