#रोजगार

May 4, 2025

हिमाचल में कल होगी 409 पदों पर भर्ती- एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

साक्षात्कार के माध्यम से होगा युवाओं का चयन

शेयर करें:

Himachal Jobs

कांगड़ा/सोलन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। सूबे में 409 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस साक्षात्कार में आठवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं।

साक्षात्कार को महज दो दिन बाकी

आपको बता दें कि ये साक्षात्कार तीन नामी कंपनियों द्वारा प्रदेश की तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए जाएंगे। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा। यह साक्षात्कार आयोजित होने में सिर्फ चंद घंटे बचे हैं- इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर लिया 56 लाख का लोन- फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद करने लगा अय्याशी

कितने भरे जाएंगे पद?

कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से कुल 409 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का नाम रोजगार कार्यालय में होना अनिवार्य है।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार?

कंपनियों द्वारा ये साक्षात्कार सोलन, बद्दी और धर्माशाला में आयोजित किए जाएंगे।

  • सोलन- 209 पद
  • धर्मशाला- 200 पद

यह भी पढ़ें : हिमाचल के कपड़ा व्यापारी को घर से उठा ले गई पंजाब पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने बताया कि जिले में यह साक्षात्कार 05 मई, सोमवार यानी कल सुबह 10.30 बजे रोजगार कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। इस साक्षात्कार में कुल 209 पद भरे जाएंगे।

मैसर्ज शिवालिक बायोमेटल कंट्रोल लिमिटेड चंबाघाट सोलन- 9 पद

  • शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास, फीटर, वेल्डर, B.Tech मकेनिकल
  • उम्र- 22 से 29 वर्ष

यह भी पढ़ें : IGMC में पिता का इलाज करवाने आए थे भाई-बहन, रात को सोए-सोए हो गया 'कांड'

मैसर्ज वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटिड बद्दी- 200 पद

  • शैक्षणिक योग्यता- 8वीं से 12वीं पास
  • उम्र- 18 से 30 वर्ष
  • हाइट- 5 फीट
  • वजन- महिलाओं के लिए 42kg और पुरूषों के लिए 50kg

SIS इंडिया लिमिटेड शाहतलाई- 200 पद

उधर, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि धर्मशाला में ये साक्षात्कार SIS इंडिया लिमिटेड शाहतलाई द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 200 पद भरे जाएंगे। इस साक्षात्कार में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं।

  • शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास
  • उम्र- 19 से 40 वर्ष
  • वजन- 52kg से 95kg
  • वेतन- 16,500 से 22 हजार रुपये प्रतिमाह

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान की बेटी का नेशनल क्रिकेट में जलवा, झटके सबसे ज्यादा विकेट

अलग-अलग जगह होंगे साक्षात्कार

यह साक्षात्कार अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में अलग-अलग दिन सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। जैसे कि-

  • 05 मई, सोमवार- उपरोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां
  • 06 मई, मंगलवार- उपरोजगार कार्यालय ज्वालामुखी
  • 07 मई, बुधवार- उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा
  • 08 मई, वीरवार- उपरोजगार कार्यालय बड़ोह
  • 09 मई, शुक्रवार- उपरोजगार कार्यालय फतेहपुर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला युवक, बेटे की हालत देख सहमा परिवार

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
  • हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेट्रोल पंप के सामने था बुजुर्ग, इनोवा कार ने उड़ाया; मची चीख-पुकार

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10.0 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख