#हादसा
May 4, 2025
हिमाचल : पेट्रोल पंप के सामने था बुजुर्ग, इनोवा कार ने उड़ाया; मची चीख-पुकार
स्कूटी पर काम से जा रहा था बुजुर्ग
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला पालमपुर-सुजानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां नागणी पेट्रोल पंप के सामने शनिवार शाम एक बेहद दुखद घटना सामने आई। स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की इनोवा कार से टक्कर हो जाने के कारण मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार (उम्र 72 वर्ष) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव एवं डाकघर पुढ़वा, तहसील थुरल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेश कुमार स्कूटी पर सवार होकर नागणी के समीप स्थित सड़क से गुजर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग दूर जाकर गिरे और उनके सिर में गहरी चोट लगी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को समझते हुए घायलों की सहायता की और निजी वाहन की मदद से सुरेश कुमार को थुरल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सिर में आई गहरी चोट के कारण कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थुरल पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा अपनी टीम सहित अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
चौकी प्रभारी ने बताया कि यह हादसा भवारना थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए संबंधित थाना को सूचना देकर मामला सौंप दिया गया है। भवारना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में लिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर से राज्य में बढ़ती सड़क सुरक्षा की अनदेखी और लापरवाह वाहन चालकों के रवैये की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण और नियमित निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सुरेश कुमार की आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।