#हादसा

May 4, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला युवक, बेटे की हालत देख सहमा परिवार

हाल ही में युवक ने बनाया था नया घर

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दिल-दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर तेज रफ्तार पिकअप जीप ने पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में युवक पिकअप के नीचे ही दब गया था। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

पिकअप ने युवक को कुचला

बताया जा रहा है कि युवक ने हाल ही में पंडोह में नया घर बनाया है। हादसे के वक्त युवक पैदल मेले में देव दर्शन करने के लिए जा रहा था। इस हादसे के बाद युवक के परिजन काफी सहम गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ओलों ने बागवानों की मेहनत पर फेरा पानी, आज फिर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

पैदल जा रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीते कल थलौट बाजार में पेश आया है। बाजार में कुल्लू से मंडी की ओर जा रही पिकअप जीप नंबर HP67-5990 ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जीप पलट गई और युवक उसके नीचे ही दब गया।

पिकअप के नीचे दबा युवक

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस भयानक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर किसी तरह घायल युवक को पिकअप के नीचे से निकाला गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, मलाणा खड्ड में बहे दूसरे युवक की मिली देह, 21 साल का था

लोग तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाई ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नेरचौक अस्पताल रेफर कर दिया। युवक अभी भी नेरचौक में उपचाराधीन है।

अभी बनाया था नया घर

अनिल कुमार (38) के रूप में हुई है- जो कि घराणा गांव, धर्मपुर का रहने वाला है। अनिल कुमार शाहपुर में रोड सेफ्टी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने बताया कि अनिल ने हाल अनिल ने पंडोह में अपना नया घर बनाया था। अब वो परिवार के साथ वहीं रह रहा था।

यह भी पढ़ें :हिमाचल: बंद गाड़ी के शीशे पर चढ़ा था अखबार- मालिक को इस हालत में मिला चालक, उड़े होश

मामले की पुष्टि करते हुए SHO थलौट करण सिंह ने बताया कि मामले में BNS की धारा 281, 325A के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।

नहीं थम रहे दर्दनाक हादसे

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कहीं गाड़ियों के खाई में गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो कहीं निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण लोगों की जान जा रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ये हादसे अब आम हो चले हैं और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद इन पर लगाम नहीं लग पा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बैंक मैनेजर, कैशियर से मिलकर शातिर ने कर दिया 57 लाख रुपए का लोन घोटाला

इन घटनाओं के पीछे कई वजहें हैं। सबसे पहले, प्रदेश की भौगोलिक स्थिति बेहद जटिल है—घुमावदार सड़कें, तीखे मोड़ और लगातार होने वाली भूस्खलन की घटनाएं दुर्घटनाओं को न्यौता देती हैं। इसके साथ ही, वाहन चालकों की लापरवाही भी हादसों को बढ़ावा देती है। ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना और पर्याप्त प्रशिक्षण के बिना पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाना आम हो गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख