#अपराध
May 4, 2025
हिमाचल के कपड़ा व्यापारी को घर से उठा ले गई पंजाब पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
गुप्त तरीके से पुलिस ने ठिकाने पर दी दबिश
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक कपड़ा कारोबारी को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि जिस कपड़ा व्यापारी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है- वो हमीरपुर शहर में एक कपड़े की दुकान चलाता है। व्यापारी स्थानीय व्यापारिक जगत में जाना-पहचाना नाम है।
मामले की जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान जिदीन ऊर्फ पप्पू पुत्र बलवंत निवासी गांव बुरनाड़, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी जिदीन ने पंजाब के लुधियाना जिले के एक बड़े व्यापारी से भारी मात्रा में कपड़े की खेप मंगवाई थी। कपड़ों की सप्लाई मिलने के बाद उसने भुगतान के लिए एक बैंक चैक जारी किया। मगर जब वह चैक व्यापारी द्वारा संबंधित बैंक में जमा करवाया गया, तो वह धनराशि की कमी के चलते बाउंस हो गया।
चैक बाउंस होने के बाद लुधियाना के व्यापारी ने इसकी शिकायत अदालत में दर्ज करवाई। मामला न्यायिक प्रक्रिया में गया और सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। कई बार नोटिस और समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के आदेश मिले।
इसी के आधार पर बीते कल पंजाब पुलिस की एक विशेष टीम हमीरपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई, ताकि कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजाब ले जाया गया, जहां उसे लुधियाना की अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता आ रहा था और जानबूझकर अदालत में पेश नहीं हो रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस ने उन्हें पहले ही सूचना दी थी कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम आ रही है। सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थानीय पुलिस ने सहयोग प्रदान किया और आरोपी को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस घटना के बाद व्यापारिक हलकों में हलचल है, क्योंकि आरोपी कई वर्षों से हमीरपुर में कारोबार कर रहा था और आम ग्राहकों व अन्य व्यापारियों के बीच उसकी छवि सामान्य थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत में आगे की सुनवाई में क्या फैसला आता है और यह मामला कारोबारी के व्यापारिक भविष्य पर क्या असर डालता है।