#अपराध
May 4, 2025
IGMC में पिता का इलाज करवाने आए थे भाई-बहन, रात को सोए-सोए हो गया 'कांड'
अस्पताल में मौजूद लोगों में मची अफरा-तफरी
शेयर करें:
शिमला। अस्पताल एक ऐसी जगह- जहां हर कोई परेशानी में होता है। इसी बीच कुछ लोग ऐसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं। अकसर हम देखते हैं कि अस्पातलों में मरीजों के लिए भागदौड़ कर रहे तीमारदार थक-हार कर कहीं भी आराम करने के लिए लेट जाते हैं। ऐसे में कई बार नींद की झपकी भी आ जाती है। इसी बात का फायदा अस्पातलों में घूम रहे चोर उठा लेते हैं।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC से सामने आया है। यहां पर अपने पिता का इलाज करवाने आए एक युवक का आईफोन चोरी हो गया था। इतना ही नहीं चोरों ने उसका 70 हजार का आईफोन आगे किसी को पांच हजार में बेच भी दिया था।
हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस व्यक्ति को चोर ने आईफोन बेचा था- उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए चिड़गांव के रहने वाले देवांश ने बताया कि उसके पिता IGMC शिमला की पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती थे। इसी के चलते वो और उसकी बहन बीती 28 मार्च को अस्पताल में रुके थे। इस दौरान भागदौड़ के कारण दोनों काफी थक चुके थे।
ऐसे में दोनों बारी-बारी वार्ड से बाहर जाकर खाली जगह पर सो गए। मगर आधी रात को जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका आईफोन गायब था। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सुबह होते ही उसने तुरंत इस मामले की शिकायत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की- जांच में पुलिस के हाथ ताराहाल क्षेत्र के रहने वाले विशाल के खिलाफ कुछ सबूत लगे। मगर विशाल हिमाचल से चंडीगढ़ चला गया हुआ था।
हालांकि, पुलिस टीम ने विशाल की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाई हुई थी। इसी के चलते बीते शुक्रवार को पुलिस टीम ने उसे शिमला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसने आईफोन महज 5000 रुपए में लक्कड़ बाजार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले जाहिद को बेच दिया है। विशाल की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाहिद से चोरी हुआ आईफोन बरामद कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में पुलिस ने दुकानदार जाहिद को भी आरोपी बनाया है।