बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नया साल शुरू होते ही नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है।
युवती और युवक गिरफ्तार
यहां कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास SIT ने एक कार से चिट्टे की खेप बरामद की है। साथ ही मौके पर एक युवती और युवक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया साल मनाने आए थे चार दोस्त, खाई में गिरी कार; मची चीख-पुकारकार में जा रहे थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की स्पेशन डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास देर रात नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां से गुजर रही हिमाचल नंबर की कार HP33B-7787 को तलाशी के लिए रोका।चिट्टे की खेप बरामद
पुलिस को देखकर कार सवार युवक और युवती के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली-तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार की सीट के नीचे से 13.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप को कब्जे में लेते हुए कार सवार युवक और युवती को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की पहचान
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-- भारती गुलेरिया (23) निवासी भंगोरटू
- रोहित धीमान (27) निवासी संदुरनगर
