हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन इन तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह युवक पड़ोसी राज्य से खेप लेकर शिमला जा रहे थे। मगर पुलिस टीम ने इनके प्लान पर पानी फेर दिया और बीच रास्ते में दोनों गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था देश सेवा करने का सपना
कार को तलाशी के लिए रोका
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर पुलिस टीम मोरसू क्षेत्र में नाके पर तैनात थी। इस दौरान रात करीब 11 बजे पुलिस टीम ने नादौन की तरफ से शिमला की तरफ जा रही एक कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में सवार दोनों युवकों के पसीने छूट गए।छुपाई थी चिट्टे की खेप
पुलिस टीम ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो पुलिस टीम को उनके कब्जे से 9.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्टआरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान-- राणा (27) निवासी पटियाला
- विनम्र बैंस (24) निवासी रूपनगर
