कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा परिवहन विभाग में पंजीकृत एक टैक्सी चालक पर चंडीगढ़ में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। महिला ने चालक पर उनका बैग सड़क पर पटकने और उससे बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

महिला के परिजन ने परिवहन विभाग को मामले की शिकायत की है। महिला की माता का कहना है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित बस स्टैंड के नजदीक कांगड़ा RTO में रजिस्टर एक टैक्सी नंबर के वाहन को उनकी बेटी द्वारा बुक किया गया। टैक्सी में बैठने से पहले अपनी सुविधा के लिए उसने टैक्सी नंबर प्लेट का फोटो छींच लिया। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खजाने में जल्द आ सकते हैं 4500 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

महिला से की बदसलूकी

फोटो को खिंचता देख टैक्सी चालक गु्स्सा हो गया और महिला पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू हो गया। यही नहीं, टैक्सी चालक ने महिला का बैग भी सड़क पर पटक दिया। टैक्सी चालक महिला को वहीं मौके पर अकेला छोड़ चला गया, जिससे महिला काफी घबरा गई। यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर

RTO कर रहा जांच

जिसके बाद परिजनों ने हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग में इसकी शिकायत की। RTO धर्मशाला प्रदीप कुमार ने कहा कि संबंधित टैक्सी चालक को कार्यालय में तलब किया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। वही, अगर आरोप सही पाए गए तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल, परिवहन विभाग ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर परिवार का कहना है कि चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें