शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार बढ़ते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हाल ही में शिमला पुलिस ने नशे के अब तक के सबसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह शाही महात्मा गैंग का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने अब इस गैंग के आठ और तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की रडार में शाही महात्मा गैंग
पुलिस ने अब तक शाही माहत्मा गैंग के 34 लोग पकड़ लिए हैं। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में 30 से ज्यादा और भी तस्कर शामिल हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कुहल में बेसुध पड़ा मिला व्यक्ति, सिर पर लगी थी गंभीर चोटेंआरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा बीते कल गिरफ्तार किए गए आठ तस्करों की पहचान-- अल्तमस मकरानी (21), बिजनौर, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में रोहड़ू)
- हनीश रांटा (25), रोहड़ू
- रानुष पुहारता (27), रोहड़ू
- खुशी राम ठाकुर (28), रोहड़ू
- संदीप शर्मा (29), रोहड़ू
- सोमेश्वर (32), रोहड़ू
- पुरस्कृत वर्मा (33), रोहड़ू
- नवदीप नेगी (39), रोहड़ू
