शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। शनिवार को पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को अरेस्ट किया था। वहीं, बीते कल अब पुलिस ने राधे गैंग के दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
राधे गैंग के 12 तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने अब तक राधे गैंग के 12 लोग पकड़ लिए हैं। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी तस्कर शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गैंग के सभी गुर्गों को गिरफ्तार किया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवारआरोपियों की पहचान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने राधे गैंग के इन दोनों तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान-- देविंदर कुमार (31) निवासी आनी, जिला कुल्लू
- वेद प्रकाशव उर्फ टीटू (44) निवासी कुमारसैन, जिला शिमला
