कुल्लू। हिमाचल के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। लेकिन कुछ पर्यटक हिमाचल मंे आकर यहां के माहौल को खराब करते हैं। ऐसा ही कुछ पर्यटन नगरी मनाली में देखने को मिला है। यहां एक बस चालक से ओवरटेक को लेकर हुई बहसबाजी के बाद पजाब के पर्यटक ने रिवॉल्वर निकाल ली। रिवॉल्वर लेकर यह पर्यटक बस चालक के पास चला गया।

मणिकर्ण में पर्यटक ने निकाली रिवॉल्वर

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पंजाब के पर्यटकों ने जमकर बवाल किया है। यह बवाल ओवरटेक को लेकर हुआ बताया जा रहा है। दरअसल पंजाब नंबर की एक गाड़ी में पर्यटक सवार थे। इन पर्यटकों की एक निजी बस चालक को लेकर बहसबाजी हो गई। यह भी पढ़ें: शांता कुमार बोले- BJP में अहंकार आ गया था, लोकसभा में टूट गया: देहरा पर भी दिया बयान इस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। हालांकि स्थानीय लोगों और अन्य वाहनों में सवार लोगों ने भी पर्यटकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यह पर्यटक इतने गुस्से में आ गया कि उसने रिवॉल्वर निकाल ली।

निजी बस चालक से हुई थी बहसबाजी

पर्यटक और बस चालक के बीच हुई इस तकरार का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है और एक महिला बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है। बहस के बीच थोड़ी देर में मौके पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इसी बीच पंजाब नंबर की कार में बैठे एक पर्यटक ने रिवॉल्वर निकाल ली और निजी बस के चालक को डराना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने मांगी कार्रवाई

पर्यटक की इस हरकत को देख कर वहां मौजूद स्थानीय लोगांे ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया। वहीं स्थानीय लोगों ने पर्यटक की इस हरकत पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति के साथ जा रही थी महिला, रास्ते में सांप पर रख दिया पैर और… स्थानीय निवासी हरीश कुमार, गगन, कृष्ण ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में आए दिन पर्यटक हंगामा कर रहे हैं। आज भी पर्यटक ने रिवाल्वर निकाल ली। ऐसे में कुल्लू पुलिस को पर्यटक वाहनों की चेकिंग करनी चाहिए और अगर उसमें हथियार पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहती है पुलिस

वहीं इस मामले में एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस की टीम की ओर से इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें