कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से आत्महत्या का एक ताजा मामला सामने आया है। यहां लंबागांव में 29 साल की विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना के वक्त मृतका का पति कमरे के बाहर सो रहा था।

मजदूरी का काम करता है पति

मृतका का पति पिछले आठ साल से लंबागांव में एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी का काम करता है। इसी दुकान के गोदाम के पास दोनों पति-पत्नी किराए के कमरे में रहते थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति के बाहर जाते ही घर आता था पत्नी का बॉयफ्रेंड, जबरन करता था अनर्थ

पत्नी ने कमरे में लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात रीना देवी पत्नी किशोर कुमार अपने कमरे में सोने के लिए गई थी। जबकि, ज्यादा गर्मी होने के कारण उसका पति कमरे के बाहर सो गया। वहीं, जब सुबह वह कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी पत्नी गले में दुप्ट्टे का फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई है। इसके बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया। दंपति मूल रूप से रुपालिया गोहना, बिहार की रहने वाला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीमार बेटे का पाई-पाई जोड़ भी नहीं हुआ इलाज, लाचार पिता ने मांगी मदद

संतान ना होने से थी परेशान

शुरुआती जांच में मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई संतान नहीं थी। इसी के चलते उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। मामले की पुष्टि करते हुए लंबागांव पुलिस के SHO प्रेमपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें