कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बच्चों के अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं स्कूल जाते बच्चे को किडनेप कर लिया जाता है, तो कहीं बच्चे को अकेले पाकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने का मामला। प्रदेश के जिला कांगड़ा से भी अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। शातिरों के मनसूबे पर तब पानी फिरा जब एक महिला द्वारा जोर-जोर से शोर मचाया गया।
ट्यूशन जा रही थी बच्ची
कांगड़ा के अंतर्गत सहौड़ा पैहग टीका में एक बच्ची के अपहरण की कोशिश की गई। मामला रविवार को पेश आया जब 13 साल की बच्ची अपने घर से महज 300 मीटर के दायरे में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी बीच घर से थोड़ी ही दूरी पर एक गाड़ी रूकी और बच्ची को बैठने के लिए कहा। यह भी पढ़ें: घर से बाजार जाने के लिए निकला 27 वर्षीय युवक, पहाड़ी से लगाई छलांगजबरन गाड़ी में बैठा रहे थे शातिर
बच्ची ने गाड़ी में बैठने से साफ मना कर दी। जिसके बाद गाड़ी में बैठे अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी को बच्ची के सामने लगाया और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इतने में एक महिला ने शोर की आवाज सुनी और वह बच्ची को बचाने के लिए भागी। महिला के आते ही बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।परिजनों को किया सूचित इस घटना के बाद आस-पास के पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे। बच्ची इस घटना से सहम गई थी, जिसके बाद बच्ची के पिता को फोन किया गया। बच्ची के पिता का कहना है कि रविवार की सुबह किसी निजी काम के चलते वह घर से बाहर गए थे। उन्हें पड़ोसी द्वारा फोन पर सूचित किया जाता है कि उनकी बच्ची को बदमाशों द्वारा किडनैप करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद वे भागे-भागे घर पहुंच गए। इस घटना से बच्ची काफी डरी हुई है।View this post on Instagram
