कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में पहली अगस्त को बगीचे में एक होटल के सहायक प्रबंधक का शव मिला था। मृतक व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र मान सिंह निवासी गांव धार चानणा, डाकघर ऊरन तहसील एवं थाना कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई थी। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सुभाष की हत्या की साजिश उसकी अपनी पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी राजीव कुमार के साथ मिलकर रची थी।
Manali-Murder-News[/caption]
पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश
सुभाष की पत्नी रेखा का अपने ही जीजा राजीव कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम में जब रेखा का पति बाधा बनने लगा तो मृतक की पत्नी रेखा उसके जीजा ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर सुभाष की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने अब इस मामले में सुभाष की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतक के साढ़ू रेखा के जीजा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैल रही पीलिया की बीमारी, जानिए क्या है लक्षण- कैसे करें बचावजीजा के साथ था साली का प्रेम प्रसंग
हत्या की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि सुभाष की हत्या की साजिश उसकी अपनी पत्नी रेखा और उसके जीजा राजीव कुमार ने अपने एक दोस्त बीरबल के साथ मिलकर रची थी। मृतक की पत्नी का अपने ही जीजा के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते ही दोनों ने सुभाष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा31 जुलाई को बेसबॉल स्टिक से कर दी थी हत्या
आरोपियों ने खुलासा किया है कि 31 जुलाई को जब सुभाष ड्यूटी से वापस घर लौटा तो राजीव और बीरबल ने बेसबॉल स्टिक से सुभाष के सिर पर एक साथ कई बार कर दिए और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को छिपाने के लिए बगीचे में फेंक दिया।यह भी पढ़ें: कंगना की आंखों में आ गए आंसू: प्रभावितों को गले से लगाकर दिया हौसला
[caption id="attachment_12927" align="alignnone" width="723"]
Manali-Murder-News[/caption] 