कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के एक युवक की कनाडा में मौत हो गई है। यह युवक वहां पर स्टडी वीजा पर गया था और अपनी पढाई कर रहा था। बड़ी बात यह है कि युवक चार साल बाद इसी माह वापस अपने माता पिता के पास लौटने वाला था। इस युवक का शव कमरे में मिला है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

कनाडा में कांगड़ा के युवक की मौत

युवक की मौत की खबर उसके एक दोस्त ने परिजनों को मैजेज के माध्यम से दी है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय ऋषभ पठानिया पुत्र अजय पठानिया निवासी देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के बंगोली गांव के रूप् में हुई है। युवक करीब चार साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और इसी माह अगस्त की 31 तारीख को उसकी वापसी थी। यह भी पढ़ें: एक पिता की गुहार: बेटी को भगा ले गया है युवक; ढूंढने में करें मदद

दो दिन तक पिता को नहीं आया था फोन

मृतक युवक के पिता ने बताया कि बुधवार को उनकी बेटे से मैसेज के माध्यम से बात हुई थी। लेकिन शुक्रवार को ना तो ऋषभ का फोन आया और न ही कोई मैसेज आया। ऋषभ के पिता अजय पठानिया ने उसे फोन किया तो ऋषभ से बात नहीं हो पाई। जिसके चलते शनिवार को अजय पठानिया ने कनाडा में ऋषभ के किसी दोस्त से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती.. फिर मुलाकात, युवक ने कई बार किया युवती से अनर्थ

कमरे में मृत मिला युवक

किसी हादसे की आशंका के चलते दोस्त ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस टीम के साथ ऋषभ पठानिया के कमरे में पहुंचा। जब कमरा खोला तो अंदर ऋषभ मृत पड़ा था। ऋषभ के दोस्त ने इसकी जानकारी उसके पिता अजय पठानिया को दी। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजन बेसुध हो गए हैं। ऋषभ की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उन पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं कनाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें: घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद
बेटे के शव को घर लाने में पिता ने भारत सरकार से मांगी मदद
ऋषभ पठानिया के पिता अजय पठानिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं। अजय पठानिया का एक और छोटा बेटा है। पिता अजय पठानिया ने भारत सरकार और हिमाचल सरकार से उनके बेटे के शव को को घर लाने में मदद की गुहार लगाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें