हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी है। व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
एचआरटीसी की बस में बैठ कर आया था शख्स
मामला पुलिस थाना सदर हमीरपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में बैठ कर टिक्कर से ताल पहुंचा था। यहां आकर व्यक्ति ने एक तालाब के किनारे पहले अपने कपड़े उतारे और फिर तालाब में कूद गया। घटना के समय वहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: मलाणा राशन ले जा रहे हेलीकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग-सड़क बनने में लगेगा 6 महीने का समयइस बिंदुओं से समझें पूरी कहानी
- एचआरटीसी की बस में बैठ कर टिहरी से ताल पहुंचा था व्यक्ति
- ताल में पहुंचते ही व्यक्ति ने उतार दिए अपने कपड़े
- कपड़े उतारने के बाद अचानक से तालाब में लगा दी छलांग
- पानी के तेज बहाव में बह गया व्यक्ति और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
