हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय हमीरपुर से कुछ दूरी पर स्थित हथली खड्ड की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जोन में एक भ्रूण मिला है। सफाई के समय से भ्रूण कर्मचारियों को दिखा। जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भ्रण साढ़े चार महीने का है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कैसे पहुंचा भ्रूण वहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रूण मिलने के बाद से जिला हमीरपुर मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। भ्रूण कहां से आया और कैसे आया इसकी जांच में पुलिस जुट चुकी है। वहीं, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने इसे नाली में फेंक दिया होगा। पानी के साथ नाली से बहता हुआ भ्रूण का शव ट्रीटमेंट प्लांट तक आ गया होगा। यह भी पढ़ें: HRTC बनी लोगों की पहली पसंद: मिला पीपल्स चॉइस अवार्ड
हिमाचल- सीवरेज प्लांट में मिला 4 महीने का भ्रूण, किसने फेंका जांच शुरू
