कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की कुल्लू जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने हुरला क्षेत्र में चरस की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस की खेप की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
चरस का जखीरा बरामद
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक कुल्लू के सैंज घाटी के रहने वाले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करी के कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाखदो युवक ले जा रहे थे खेप
मिली जानकारी के अनुसरा, पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बीती रात हुरला क्षेत्र में नव दुर्गा स्टोन क्रशर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच गश्त के दौरान पुलिस टीम ने सामने से पैदल आ रहे दो युवकों को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबराने लगे।9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली तो पुलिस टीम को युवकों के कब्जे से 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुई। इसे बाद पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले 12 दिन से लापता था पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, नाले में मिली देह30 लाख रुपए बताई जा रही कीमत
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बरामद की गई चरस की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपियों की पहचान-
चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवक कुल्लू के सैंज घाटी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-- डीने राम, उम्र 30 साल निवासी नौण
- ईशर सिंह, उम्र 30 साल निवासी पूखरी
