शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। पुलिस टीम द्वारा राधे गैंग और शाही महात्मा गैंग के तस्करों को गिरफ्तार करने का सिलसिला लगातार जा रही है। बीते कल अब पुलिस ने राधे गैंग के तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
राधे गैंग के 16 तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने अब तक राधे गैंग के 16 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी तस्कर शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गैंग के सभी गुर्गों को अरेस्ट किया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंडआरोपियों की पहचान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने राधे गैंग के इन दोनों तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान-- निशांत वर्मा (29) निवासी कुमारसैन
- दीक्षित भारद्वाज (31) निवासी कुमारसैन
- सुशील कुमार (35) निवासी निथर, कुल्लू
