सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सूबे को नशा मुक्त बनाने की ठान ली है। इसी कड़ी में आए दिन हिमाचल पुलिस द्वारा इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा कई बड़े नशा तस्करों के गिरोह का भी पर्दाफाश किया जा रहा है। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है।
चिट्टे सप्लायर गिरफ्तार
यहां जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस ने इसी सप्लायर से चिट्टा खरीद कर ला रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। सप्लायर की गिरफ्तारी चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथखुद नहीं करता चिट्टे का सेवन
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 28 वर्षीय हेमंत उर्फ रमण के रूप में हुई है- जो कि मंडी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने हेमंत को हरियाणा के रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसके पास से 8.18 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि हेमंत खुद चिट्टे का सेवन नहीं करता था। मगर अन्य युवाओं को चिट्टा सप्लाई करने का उसने जिम्मा उठा रखा था। इसके चिट्ट के कारण ना जाने कितने घर बर्बाद हो गए।कैसे पकड़ में आया आरोपी?
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 10 नवंबर को सोलन पुलिस की SIU टीम गश्त के लिए परवाणू क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान SIU टीम को गुप्तचरों ने बताया कि एक बेलेनो कार चंडीगढ़ की तरफ से धर्मपुर की ओर आ रही है। जिसमें सवार तीन युवक चिट्टे की खेप की सप्लाई देने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन, जानें डिटेल इसी सूचना के आधार पर SIU टीम ने कार्रवाई करते हुए दत्यार क्षेत्र के पास नाकाबंदी करके उक्त कार को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर युवकों के पसीने छूट गए। ऐसे में पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में से टीम को चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर युवकों की गाड़ी को भी सीज कर दिया। पुलिस ने युवकों से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था- जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपए में बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से घास लाने निकला था बुजुर्ग, पेड़ से गिर गया बेचारा- नहीं बच पायाआरोपियों की पहचान
- धीरेन ठाकुर (22) निवासी बोहली, सोलन
- हर्ष ठाकुर (22) निवासी मांडोधार, सोलन
- महेश ठाकुर (31) निवासी कुमारहट्टी, सोलन
