कांगड़ा। हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नशे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में हैरान कर देनी वाली बात ये है कि नशा तस्कर घर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था और यहीं से काला कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी से मिले हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय : सरकार-संगठन के तालमेल को लेकर हुई अहम चर्चा
घर पर पुलिस का छापा
जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घुघर टांडा में एक घर पर छापा मारा। जहां पर किराए के कमरे में रह रहे व्यक्ति से पुलिस ने चिट्टे की खेप, नकदी और गहने बरामद किए।
आरोपी के कमेर से क्या क्या मिला?
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी के कमरे से-
- 34 ग्राम चिट्टा
- 4लाख 6 हजार 100 रुपए
- 2 डिजिटल तराजू
- 2 पासपाेर्ट
- सोने के गहने
यह भी पढ़ें : पत्नी कमलेश संग शहीद नमांश के घर पहुंचे CM सुक्खू, मासूम बेटी को देख आंखें हुई नम
कमरे से कर रहा था कारोबार
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी इसी कमरे से काला कारोबार कर रहा था। फिलहाल, पुलिस टीम उसके साथियों का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही मामले में और भी कई लोग गिरफ्तार होने की संभावना है।
बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि वो किस से नशा खरीदता था और आगे किसे बेचता था। पुलिस टीम उसकी कॉल डिटेल्स और बैंक खाते खंगाल रही है। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में नशा तस्करी से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।
