कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग नशा तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। यह नशा तस्कर हिमाचल के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी नशे की खेप की सप्लाई कर रहे हैं। ताजा मामला में पुलिस टीम द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है- जो कि कुल्लू जिले से चरस लाकर बाहरी राज्य में बेचता था।
चरस के साथ तस्कर अरेस्ट
मामला पंचकूला से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने चंडीगढ़ के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 106 ग्राम चरस भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर के प्रोटोकॉल का उल्लंघन: बुलाया ही नहीं गया
बैंक खाते खंगाल रही पुलिस
आरोपी की पहचान 48 वर्षीय इफ्तेकार अहमद के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की संपत्ति और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। साथ ही जब्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
ग्राहक पहले से थे तय
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो हिमाचल के कुल्लू जिले से चरस खरीद कर लाता था और ट्राइसिटी में सप्लाई करता था। मगर अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि वो ये खेप किससे खरीदता था और किसको बेचता था। उसके ग्राहक कौन-कौन थे इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़कों पर लगेंगे QR कोड : स्कैन करने से PMO तक पहुंचेगी शिकायत, खस्ता हालत पर होगा एक्शन
सिनेमा के पास आया था बेचने
मामले की जानकारी देते हुए DSP क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया ने बताया कि बीती 6 जून को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पंचकूला के सूरज सिनेमा के पास चरस बेचने आएगा। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी की चरस के साथ दबोच लिया।
