ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। लापता किशोर का नाम अभिषेक है- जो कि हरोली का रहने वाला था। अभिषेक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। मगर बीते करीब चार दिन से अभिषेक का कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले में अभिषेक के पिता ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बीती 23 जुलाई को अभिषेक अपनी बुआ के घर नंगल खुर्द गया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल: फ्लैश फ्लड में बही दुकानें, होटल और शराब का ठेका इसके बाद शुक्रवार को अभिषेक ने वापस घर आने के लिए दोपहर करीब एक बजे नंगल खुर्द से हरोली के लिए बस ली थी। मगर रात होने तक भी वह घर नहीं पहुंचा। इसी के चलते उन्होंने अपनी रिश्तेदारी और बस स्टेंड में अभिषेक को काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं, अभिषेक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता
