बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक 22 वर्षीय युवती अचानक अपने घर से दिन-दिहाड़े गायब हो गई है। युवती पिछले दो दिन से घर नहीं लौटी है। परिजनों ने हर जगह बेटी की तलाश कर ली है, मगर अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। युवती के पिता पवन कुमार निवासी समोह ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पवन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी बीते रविवार दोपहर करीब 3 बजे से घर से अचानक गायब हो गई है। यह भी पढ़ें: पंजाबियों ने फिर काटा हिमाचल में बवाल: बस वाले से बहस, निकाल ली रिवॉल्वर उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां बेटी के बारे में पता किया है, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोपहर में घर से निकली 22 साल की लड़की: हुई लापता- खोज रहा है परिवार
